Last Updated:
Aaj Ka Rashifal: कन्या राशि के लिए आज का दिन करियर और आर्थिक मामलों में मिला-जुला रह सकता है, जबकि पारिवारिक और प्रेम जीवन सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता जरूरी है, खासकर आंखों और पेट की समस्याओं से बच…और पढ़ें
कन्या राशि के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- कन्या राशि के जातकों का करियर मिला-जुला रहेगा.
- आर्थिक स्थिति में मुनाफा कम, खर्चे अधिक हो सकते हैं.
- पारिवारिक जीवन शुभ, प्रेम संबंधों में हल्की परेशानियां.
देवघर. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि और योग के अनुसार पड़ता है. यदि कन्या राशि की बात करें तो इसके स्वामी बुध ग्रह होते हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि उपरांत त्रयोदशी तिथि है.
आज मघा और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र का संयोग भी है. इसके साथ ही गण्ड और वृद्धि योग भी बन रहा है. चंद्रमा आज सिंह राशि में संचार कर रहा है. इस लिहाज से कन्या राशि वालों का दिन कैसा रहेगा, जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से.
करियर
करियर की दृष्टि से आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रह सकता है. किसी भी कार्य को पूरा करने में अधिक प्रयास करने की आवश्यकता पड़ सकती है. कार्य के सिलसिले में भागदौड़ अधिक हो सकती है. मन अशांत रहने की वजह से कोई महत्वपूर्ण काम अधूरा रह सकता है. किसी बात को लेकर बॉस से अनबन की स्थिति बन सकती है.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टिकोण से भी आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. व्यापार में अधिक मुनाफा मिलने की संभावना नहीं है. ग्राहकों की संख्या में कमी आ सकती है. हालांकि जो लोग किराने की दुकान चला रहे हैं, उन्हें लाभ हो सकता है. जो व्यापारी साझेदारी में काम कर रहे हैं उन्हें घाटे का सामना करना पड़ सकता है. अनावश्यक खर्च करने से बचें. अजनबी व्यक्ति से पैसों का लेनदेन न करें.
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहेगा. घर में सामंजस्य बना रहेगा. हालांकि वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखना जरूरी है. किसी भी पारिवारिक सदस्य से बहस करने से बचें. अन्यथा रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.
प्रेम संबंध
लव लाइफ के लिहाज से दिन शुभ रहेगा. प्रेम संबंधों में हल्की-फुल्की परेशानियां आ सकती हैं. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. लेकिन संध्या तक स्थितियां सामान्य हो जाएंगी. प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की सहमति मिलने की संभावना है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन थोड़ा सावधानी भरा रह सकता है. आंखों में जलन और पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. किसी भी स्वास्थ्य समस्या को नजरअंदाज न करें. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें. आज के दिन स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना आवश्यक है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.