बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको यात्रा’ का दूसरा दिन है। इस यात्रा को लेकर दैनिक भास्कर ने कन्हैया कुमार से बात की है। पत्रकार के पूछे गए सवाल पर कन्हैया कुमार ने पलायन रोकने, बेरोजगारी और बिहारियों के सम्मान का मुद्दा उठाया है
.
पलायन और नौकरी का उठाया मुद्दा
पत्रकार के सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा कि इस यात्रा को लोगों का बहुत प्यार और समर्थन मिल रहा है। उम्मीद है कि हम लोग जिस उद्देश्य को लेकर चल रहे हैं कि पलायन रुके, लोगों को नौकरी मिले। उसमें आने वाले दिनों में हम कामयाब होंगे, ऐसी हमें आशा है।
बिहारियों के सम्मान पर बोले कन्हैया
पत्रकार ने पहले तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर के बाद उनके यात्रा निकालने से बिहारवासियों को मिलने वाले फायदे को लेकर सवाल किया। इस पर कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में यात्राएं होती रहती है। यह सतत चलने वाली प्रक्रिया है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि बात पहले दूसरे की नहीं, बल्कि यात्रा के मुद्दे का है। इस यात्रा का मुद्दा है पलायन रुके, नौकरी मिले, सबको शिक्षा, सबको सम्मान, हर बिहारी को बराबर का आत्म सम्मान मिले। यही यात्रा का उद्देश्य है।
मीडिया की भूमिका पर उठाया सवाल
कन्हैया कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया को चौथा स्तंभ माना जाता है और उसे निष्पक्ष होकर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। मीडिया का काम सत्ता से सवाल करना है, न कि विपक्ष से। आज के समय में मीडिया सरकार के बजाय विपक्ष को टारगेट कर रही है। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि वह जनता के हित में काम करे।