Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeविदेशकपूरथला के व्यक्ति की इटली में मौत: दो माह से चर्च...

कपूरथला के व्यक्ति की इटली में मौत: दो माह से चर्च में पड़ा शव, सोशल मीडिया से मिली जानकारी, 5 साल पहले गया विदेश – Kapurthala News



पंजाब में कपूरथला के कस्बा नडाला से पांच साल पहले उज्ज्वल भविष्य के लिए इटली गए 40 वर्षीय व्यक्ति मनजीत सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दो महीने से भारत में उसकी अपने परिवार से फोन पर बात नहीं हो पा रही थी।

.

सोशल मीडिया में परिवार को उसकी मौत दो माह पहले होने का पता चला तो उन पर दुखों पहाड़ टूट पड़ा। जब मनजीत का शव दो माह से इटली की चर्च में पड़ा होने के बारे में परिवार को मालूम हुआ।

मृतक मनजीत सिंह की मां हंस कौर ने बताया कि उसका बेटा मनजीत सिंह इटली के लतीना शहर में रहता था। लेकिन पिछले दो माह से उसकी अपने बेटे से फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई है। आज उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि उसकी मौत तो लगभग दो माह पहले ही हो गई थी और उसका शव इटली के चर्च में रखा हुआ है।

मृतक मनजीत सिंह के परिवार ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि उनके बेटे के शव को भारत लाने में मदद की जाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular