मृतक की फाइल फोटो और क्राइम सीन पर की फोटो। जहां इटली में हादसा हुआ।
पंजाब के सुल्तानपुर लोधी के एक व्यक्ति की इटली में मौत हो गई। इटली के कैंपानिया प्रांत के बट्टी पालिया (सालेर्नो) शहर के पास इबोली इलाके के कैंपोलोगो में खेत में काम करते ट्रैक्टर की चपेट में आने सुल्तानपुर लोधी के ताशपुर गांव के रहने वाले मनजिंदर सि
.
उनके साथ काम करने वाले मनिंदर सिंह बल ने परिवार से बताया कि मनजिंदर अकेले खेतों में हल चला रहे थे और वह दोपहर को अपने साथियों के साथ काम छोड़कर थोड़ी दूर खेतों में आराम करने चले गए। खेत के मालिक ने उन्हें फोन पर बताया कि मनजिंदर सिंह रिम्पा के साथ हादसा हो गया है।
मनजिंदर सिंह अपने परिवार के साथ इटली में रहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि हादसे की सूचना के बाद उसके परिजनों सहित गांव ताशपुर में मातम का माहौल बन गया है। मनजिंदर के शव को वहां की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही पारिवारिक सदस्यों द्वारा पुलिस को बयान दर्ज करवा दिए गए हैं।