कपूरथला के सिविल अस्पताल में बने ICU वार्ड में बुधवार देर रात एक चोर को चोरी करते हुए स्टाफ ने रंगे हाथ काबू किया है। जो वार्ड की सीलिंग तोड़ कर अंदर घुसा था। उसने ICU में पड़े कीमती सामान को नुकसान भी पहुंचाया। स्टाफ ने काबू किए चोर को सिटी थाना पुलिस
.
इसकी पुष्टि थाना सिटी के ASI मंगल सिंह ने भी की है। सिविल अस्पताल की SMO इंदुबाला ने पुलिस को बताया कि बीती रात एक चोर अस्पताल के ICU विभाग की सीलिंग तोड़ कर चोरी की नीयत से अंदर घुसा। उसने ICU के अंदर पड़े कीमती सामान और मशीनों को नुकसान पहुंचाया।
जब स्टाफ ने ICU से कुछ खड़कने की आवाज सुनी और अंदर जाकर देखा तो एक युवक कीमती सामान को चुरा रहा था। तभी उसे रंगे हाथ काबू किया कर लिया गया और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। काबू किए गए चोर ने पूछताछ में अपना नाम राजेश कुमार निवासी भवानीपुर गांव कपूरथला बताया है। सिटी थाना पुलिस ने अस्पताल की SMO की शिकायत पर आरोपी राजेश कुमार के खिलाफ BNS की धारा 305 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
उससे और पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में चोर ने पहले भी चोरी किये जाने की बात काबुली है। बात दे कि सिविल अस्पताल में पहले भी कई चोरी की वारदात हो चुकी है। जिसमें वार्ड में मरीजों के बेड तक जाने वाली कॉपर की गैस पाइप चोरी हो चुकी है।