एक युवती को उसका मोबाइल लौटाते एसएसपी
कपूरथला पुलिस ने एक महीने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने CEIR पोर्टल पर मिली शिकायतों के आधार पर 110 गुम मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें से 65 मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 189 आरोपियो
.
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि, साइबर क्राइम और आईटी सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए गए। बाकी बचे फोन के मालिकों से संपर्क किया जा रहा है।
महिला को उसका मोबाइल सौंपते एसएसपी
इस मौके पर राजस्थान के गंगानगर से आए ट्रक ड्राइवर विक्रम बिश्नोई का फोन भी लौटाया गया। उनका मोबाइल पिछले 7 अक्टूबर में कपूरथला के नडाला क्षेत्र में खो गया था। इसके अलावा वकील, निगम कर्मचारी, गृहिणियों और पुलिसकर्मियों के गुम हुए फोन भी वापस किए गए। इस दौरान एसपी-एच गुरप्रीत सिंह, डीएसपी एसएस रंधावा, डीएसपी दलजीत सिंह और एसएचओ दीपक शर्मा भी मौजूद थे।
नशे के खिलाफ अभियान में 166 मामले दर्ज : एसएसपी
इसके अलावा पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक मार्च से अब तक 189 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 166 मामले दर्ज किए हैं।
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि पुलिस ने 1.77 किलो हेरोइन, 9,607 नशीली गोलियां और 3.5 किलो अफीम बरामद की है। इसके अलावा 500 ग्राम गांजा और 167 ग्राम नशीला पाउडर भी जब्त किया गया है।

पुलिस लाइन में मीडिया से बात करते एसएसपी
कार्रवाई में 1.18 लाख रुपए की ड्रग मनी और 15 वाहन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने 2.28 करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रीज किया है। एसएसपी ने बताया कि 7 मामले दिल्ली कंपीटेंट अथॉरिटी को भेजे गए हैं। साथ ही 30 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 19 नशा करने वालों को इलाज के लिए नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाया है।