Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeपंजाबकपूरथला में एक रात में 11 दुकानों में चोरी: बारिश की...

कपूरथला में एक रात में 11 दुकानों में चोरी: बारिश की आड़ में ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, कैश और सामान ले गए – Kapurthala News


दुकानों के ताले तोड़कर घुसे चोर।

कपूरथला में एक रात 11 दुकानों में चोरी हुई है। घटना कस्बा बेगोवाल और भुलत्थ में वीरवार रात की है। चोरों ने बारिश का फायदा उठाते हुए चोरियां की। भुलत्थ में सरकारी स्कूल के पास स्थित मार्केट की 6 दुकानों और बेगोवाल में 5 दुकानों को निशाना बनाया गया।

.

जनता बैंक स्टोर के मालिक खैराती लाल की दुकान से चोरों ने 6 हजार रुपए की नकदी चुराई। विनय बुक स्टोर और करण बुक स्टोर से भी 6-6 हजार रुपए की चोरी हुई। तरसेम सहगल, मनोज वोहरा और सुखविंदर बत्रा की दुकानों के ताले भी तोड़े गए। हालांकि, इन दुकानों में गल्ला खाली होने के कारण चोर कुछ नहीं ले जा सके।

घटना की जानकारी देते दुकानदार।

खैराती लाल को सुबह साढ़े पांच बजे किसी ने सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। जांच में पाया गया कि सामान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन गल्ले में रखी नकदी गायब थी। बेगोवाल में भी चोरों ने पांच दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और सामान चुराया। इस घटना से दोनों बाजारों के दुकानदारों में दहशत का माहौल है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular