पीड़ित राजनप्रीत सिंह जानकारी देते हुए।
कपूरथला के गांव कोलियांवाल में एक युवा किसान से लुटेरों ने कैश लूट लिया। दो बाइक सवार लुटेरों ने किसान को खेतों के पास घेर लिया। घटना 20 मार्च की शाम करीब 6:15 बजे की है। राजनप्रीत सिंह अपनी बुलेट बाइक से खेतों की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान दो बदमाशों
.
लुटेरे उनके हाथों में पहनी पांच सोने की अंगूठियां करीब ढाई तोले, ढाई तोले की सोने की चेन और चांदी का कड़ा लूट ले गए। इसके अलावा 25 हजार रुपए नकद और दो मोबाइल भी छीन लिए। मोबाइल में एक आईफोन 11 प्रो और एक रेडमी मोबाइल शामिल था।
थाना फत्तूधींगा की एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दो लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।