Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeपंजाबकपूरथला में गुरुद्वारा साहिब में चोरी: गोलक तोड़कर चुराए 20 हजार...

कपूरथला में गुरुद्वारा साहिब में चोरी: गोलक तोड़कर चुराए 20 हजार रुपए, CCTV कैमरे से आरोपियों की हुई पहचान – Kapurthala News



कपूरथला में गुरुद्वारा साहिब में चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

कपूरथला के गांव नवां पिंड भट्ठे में श्री गुरुद्वारा साहिब में दो चोरों ने घुसकर गोलक तोड़कर लगभग 20 हजार की नकदी चोरी कर ली गई। चोर गुरुद्वारा साहिब में लगे CCTV कैमरों में कैद हुए हो गए है। आरोपियों की पहचान भी हो गई है।

.

गांव नवा पिंड भट्ठे के गुरुद्वारा साहब के पाठी सेवादार मनजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गुरुद्वारा साहिब में पिछले 21 वर्ष से बतौर पाठी सेवा कर रहे हैं। 19 अगस्त की शाम लगभग 7:30 बजे सेवा करने के बाद वह अपने घर चला गए थे। जब अगले दिन सुबह 5 बजे जब वह गुरुद्वारा साहिब पहुंचे तो देखा कि मुख्यद्वार का ताला टूटा हुआ था। तभी गांव वासियों सहित वह अंदर गए तो देखा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप को कोई नुकसान नहीं था।

आरोपियों की हुई पहचान

लेकिन गोलक का साइड वाला लॉक टूटा हुआ था। जिसमें से अज्ञात चोरो ने लगभग 20 हज़ार रुपए चोरी कर लिए हैं। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में लगे CCTV कैमरों की जांच की गई तो उसमें चोरों की पहचान हो गई है। गुरुद्वारा साहिब में गोलक तोड़कर नकदी चुराने वाले आरोपियों की पहचान शरणजीत सिंह तथा आकाश दोनों निवासी गांव नवां पिंड भट्ठे के रूप में हुई है।

दूसरी तरफ थाना कोतवाली पुलिस ने पाठी मनजीत सिंह के बयान पर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर दोनों आरोपी शरणजीत सिंह तथा आकाश के खिलाफ BNS की धारा 331 (4), 305 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। दूसरी तरफ जांच अधिकारी ASI राजिंदर कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी फरार है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular