कपूरथला में चोरी के बाद जांच करती पुलिस।
पंजाब में कपूरथला के गांव फुलेवाल में आज दोपहर को एक घर में घुसकर बाइक सवार बदमाश ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोर की गतिविधि घर के नजदीक लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय पारिवारिक सदस्य किसी काम से बाजार हुए थ
.
गांव फुलेवाल डेरे उमरापुर निवासी बलजिंदर कौर पत्नी मलकीत सिंह ने शिकायत में बताया कि वह दोपहर को घर को ताला लगाकर बाजार किसी काम से गई हुई थी। 2 घंटे बाद जब वह घर आई तो देखा घर में अलमारी के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा हुआ था। महिला ने यह भी बताया कि प्राथमिक तौर पर जांच के दौरान उसके घर से 2 लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन, 4 तोले सोने के गहने (टॉप्स, चूड़ी और बालिया ) के साथ साथ 7 चांदी के छोटे गिलास चोरी हुए हैं।
सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी चोर
चोरी के बाद जांच करने पहुंची पुलिस टीम
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
वहीं घर के नजदीक लगे CCTV कैमरे की जांच करने पर मालूम हुआ है कि एक युवक लाल रंग की स्कूटी पर आया जिसने यह घटना को अंजाम दिया है। दूसरी तरफ थाना सदर पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं CCTV फुटेज में बाइक नंबर तथा आरोपी की पहचान के लिए जांच की जा रही है। जांच अधिकारी SI निरवैर सिंह ने दावा किया है कि जल्दी ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।