पंजाब में कपूरथला के CIA स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति और महिला को काबू किया है। जिनके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इसकी पुष्टि करते हुए CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपी दंपती के खिलाफ थाना कोतवाली में NDPS की धार
.
सीआईए स्टाफ में तैनात ASI केवल सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ सुभानपुर की तरफ जा रहे थे। जब वह कांजली के नजदीक पहुंचे तो सुभानपुर की तरफ से एक पल्सर बाइक पर एक व्यक्ति तथा महिला आते हुए दिखाई दिए। वह दोनों पुलिस को देखकर घबरा गए और पीछे मुड़ने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक स्लिप हो गई और बाइक पर पीछे बैठी महिला ने अपने हाथ में पकड़ा एक लिफाफा सड़क किनारे फेंक दिया।
प्रतीकात्मक फोटो
दोनों को भेजा गया जेल
पुलिस टीम दवारा फेंके गए लिफाफे की तलाशी ली गई तो उसमे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने यह भी बताया कि दम्पति आरोपियों की पहचान राहुलदीप सिंह तथा कुलवंत कौर पत्नी राहुलदीप सिंह दोनों निवासी नवां पिंड भट्टे के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस में FIR दर्ज की गई है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद अदालत ने दोनों को जुडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।