कपूरथला जिले के फगवाड़ा में घर के बाहर धूप सेक रही दो महिलाओं से दो बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार दिखाकर सोने की चैन छीनने का मामला सामने आया है। बदमाशों की यह घटना घर के नजदीक लगे CCTV में भी कैद हो गई है।
.
पीड़ित महिला की शिकायत के बाद थाना सतनामपुरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI सुखजिंदर सिंह ने करते हुए बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
महिलाओं को धारदार हथियार से धमकी देते आरोपी।
ASI का घर पूछने के बाहने आए थे बदमाश
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फगवाड़ा के राजा गार्डन कॉलोनी निवासी हरजीत कौर पत्नी हरिंदर सिंह दोसांझ ने बताया कि वह रविवार दोपहर को अपनी पड़ोसन सरोज संगर घर के बाहर बैठी धूप सेक रही थी। तभी दो युवक आए और ASI का घर पूछा, हमने मना कर दिया कि उन्हें नहीं मालूम है।
इसके कुछ देर बाद वह बाइक सवार फिर आए और उन्होंने दातर दिखाकर पड़ोसन सरोज की सोने की चेन झपटने की कोशिश की। लेकिन वह कुर्सी से गिर गई। जिसके बाद लुटेरों ने उसकी सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। सोने की चेन तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की थी।
सीसीटीवी में कैद हुए बाइक सवार बदमाश।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि दोनों लुटेरों में से बाइक चला रहे ने लाल और पीछे बैठे आरोपी ने काले रंग की जैकेट पहनी हुई थी। लुटेरों की यह घटना नजदीक लगे CCTV में भी कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सतनामपुरा पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर उसके आधार पर उन दोनों लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।