एडीसी वरिंदर पाल सिंह बाजवा की अध्यक्षता में मीटिंग करते अधिकारी।
कपूरथला जिले में मनरेगा योजना के तहत बड़े विकास कार्य होने जा रहे हैं। एडीसी वरिंदर पाल सिंह बाजवा की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 101.59 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी गई।
.
एडीसी ने बताया कि सरकार मनरेगा के कार्यों को विभिन्न योजनाओं के फंड के साथ जोड़कर करवाना चाहती है। इस योजना में खेल मैदान, पार्क और तालाबों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वृक्षारोपण, आंगनवाड़ी केंद्र और पंचायती भवनों का काम भी होगा।
30 मार्च को विशेष ग्राम सभा बुलाई
जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 30 मार्च को विशेष ग्राम सभा बुलाई जाएगी। इसमें अगले साल होने वाले कार्यों की मंजूरी ली जाएगी। 1 अप्रैल 2025 से सभी गांवों में काम शुरू हो जाएंगे। बैठक में डीडीपीओ सतीश कुमार, डीएनओ राजेश राय और सभी ब्लॉकों के बीडीपीओ मौजूद रहे।