कपूरथला में महिला से ऑनलाइन ठगी कर 15.91 लाख ठग लिए। महिला के व्हाट्सएप पर एक लिंक आया था, जिसमें घर बैठे पैसे कमाओं के बारे में बताया गया था। पीड़ित की शिकायत के बाद साइबर क्राइम थाना में BNS की विभिन्न धाराओं के तहत 5 युवक सहित 9 ठगों पर FIR दर्ज क
.
SHO मनदीप कौर ने करते हुए बताया कि ठगों के खाते सीज करवाए जा रहे हैं। फगवाड़ा के ग्रीन पार्क निवासी पीड़ित इंद्रजीत सिंह ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी के मोबाइल पर “घर बैठे पैसे कमाओ” के तहत एक लिंक आया था। जिसके बाद धीरे-धीरे उसे लालच में फंसा कर पैसे डबल करने के चक्कर में विभिन्न ट्रांजैक्शन के तहत 15 लाख 91 हजार 122 रुपए की ठग लिए।
SHO ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद बैंक की स्टेटमेंट के आधार पर जिन खातों में रुपए ट्रांसफर हुए है, के आधार पर आरोपी रमेश कुमार निवासी गुध मिगलानी राजस्थान, ज्योत्सना दास निवासी भवानीपुर असम, आरती तिरके निवासी आसनसोल वेस्ट बंगाल और एग्नल थॉमस निवासी त्रिशूर केरल के साथ-साथ 5 ठगों के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी कर दी है।