Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeपंजाबकपूरथला में हादसे में RCF कर्मचारी की मौत: ट्रक ने मारी...

कपूरथला में हादसे में RCF कर्मचारी की मौत: ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, भाभी का हालचाल जान कर लौट रहा था घर – Kapurthala News


पंजाब के ​​​​​कपूरथला में देर रात सुलतानपुर लोधी रोड पर RCF के नजदीक एक एक्टिवा तथा ट्रक में हुई टक्कर में एक्टिवा सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक्टिवा सवार RCF का कर्मचारी है और अस्पताल से अपनी भाभी का पता लेकर वापस घर जा रहा था।

.

रात लगभग 8 बजे रेल कोच फैक्ट्री के कर्मचारी अमरीक सिंह (59 साल) निवासी गांव सुखिया नांगल आरसीएफ अस्पताल भर्ती अपनी भाभी का हालचाल पूछ कर अपनी एक्टिवा से वापस घर जा रह था। गांव भुलाना के नजदीक एक ट्रक ने उसकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अमरीक सिंह को RCF अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कपूरथला में ट्रक के नीचे आई एक्टिवा।

ट्रक चालक को किया राउंडअप

सदर थाना SHO सोनमदीप कौर ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक तथा ट्रक ड्राइवर लखविंदर सिंह पुत्र लछमन सिंह को राउंडअप कर मामले की जांच भुलाना चौकी इंचार्ज ASI पूरनचंद कर रहे हैं। मृतक के भाई गुरबक्श सिंह के बयान कलम बंद किया जा रहे हैं। बयान के आधार पर BNS की धारा 194 के तहत कार्रवाई की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular