पंजाब के कपूरथला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक NRI पति ने अपनी पत्नी के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
.
2019 में हुई थी शादी
मामले के अनुसार भाखड़ियाना के पवन कुमार की बेटी की शादी 2019 में जालंधर के सुरजीत कुमार से हुई थी। शादी के बाद बेटी कनाडा चली गई और वहां से उसने अपने पति के लिए स्पाउस वीजा की व्यवस्था की। पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उनसे 15 लाख रुपए दहेज के रूप में मांगे थे।
पुलिस ने जांच की शुरू
एक वर्ष पहले सुरजीत कुमार स्पाउस वीजा पर कनाडा गया, लेकिन वह अपनी पत्नी से मिलने नहीं पहुंचा। इतना ही नहीं आरोपी पति ने अपनी पत्नी से भी लाखों रुपए ऐंठ लिए। पीड़िता के पिता की शिकायत पर एनआरआई थाना पुलिस ने आरोपी सुरजीत कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (विश्वासघात), 417 (धोखाधड़ी) और 498-A (दहेज उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।