पंजाब की कपूरथला मॉडर्न जेल में एनडीपीएस एक्ट के एक आरोपी हवालाती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान जंडियाला गुरु निवासी सरबजीत सिंह साबा के रूप में हुई है।
.
सरबजीत पिछले एक साल से जेल में बंद था। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे कपूरथला के सिविल अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।
कपूरथला जेल
पत्नी और मां ने लगाए आरोप
मृतक सरबजीत की पत्नी पूजा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने उनके पति पर झूठा केस दर्ज किया। पहले उसका हाथ तोड़ा और फिर उसकी हत्या कर दी। पूजा ने बताया कि मौत से पहले वाली रात उन्होंने पति से फोन पर बात की थी। उनके पति ने बताया था कि जेल में उसे धमकी दी गई है। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी थी।
मृतक की मां बेअंत कौर ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली थाने के एसएचओ कृपाल सिंह का कहना है कि उन्हें अभी तक मामले की जानकारी नहीं मिली है। परिजनों के बयान के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।