प्रदुम्न कौशिक | बुलंदशहर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुलंदशहर में 15 दिन पहले ही बुलंदशहर का चार्ज संभालने के बाद हो रही कप्तान की कार्रवाई से पुलिस महकमा अलर्ट है। पुलिस अफसरों से लेकर कर्मियों तक पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब जिलेभर की कोतवाली प्रभारियों की जांच कराई जा रही है। किस कोतवाली प्रभारी की कार्यप्रणाली कैसी है, इसको देखा जा रहा है।
जिलेभर के कई कोतवाल इस समय कप्तान की रडार पर हैं। बताया जा रहा है कि कप्तान जल्द ही व्यापक स्तर पर कोतवाली प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल कर सकते हैं। कई सर्किल के सीओ भी इधर से उधर किए जा सकते हैं।
15 दिन में नप गए 15 कप्तान के चार्ज संभालने को अभी 15 दिन ही हुए हैं कि 15 पुलिस अफसर-कर्मी नप चुके हैं। एक दारोगा समेत 3 सिपाही पर तो एफआईआर दर्ज भी कराई गई हैं। वहीं आरोपियों से सांठगांठ और एफआईआर में देरी पर दो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नप चुके हैं। इसके अलावा दो कोतवाल प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं, तो वहीं दो दरोगा लाइन हाजिर किये गए हैं। कुल 7 सिपाहियों पर कार्रवाई की गई है। कुल मिलाकर 15 अफसर-कर्मियों पर कार्रवाई हुई है।
सिस्टम में होगा सुधार : कप्तान एसएसपी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि सिस्टम में सुधार किया जाना बेहद जरूरी है। यदि पुलिस कर्मी भी मनमानी करेंगे तो पीड़ित को न्याय कैसे मिलेगा। पीड़ित को आस रहती है कि थाना-कोतवाली से उसे न्याय मिलेगा, जब उसकी आस टूटती है तो उसका सिस्टम से विश्वास उठ जाता है। इसी विश्वास को दोबारा पूरी तरह कायम कराया जाएगा।