रुतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल 2025 के बीच में ही तगड़ा झटका लगा है, जब उसके नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी को CSK की टीम का कप्तान बनाया गया है। धोनी कप्तान तो बन गए, लेकिन टीम मैनेजमेंट और कप्तान के सामने सबसे बड़ा ये सवाल सिर उठाए खड़ा है कि रुतुराज की जगह प्लेइंग इलेवन में कौन लेगा? चेन्नई सुपर किंग्स की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत है और उनके पास कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में रुतुराज की जगह राहुल त्रिपाठी को आजमाया जा सकता है।
राहुल त्रिपाठी को मिल सकती है जगह
राहुल त्रिपाठी की पहचान एक क्लासिक बल्लेबाज के तौर पर है। वह एक बार क्रीज पर टिक गए, तो बड़ी पारी खेलते हैं। मौजूदा सीजन उन्होंने सीएसके के लिए तीन मुकाबले खेले भी हैं। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं। उनके पास अनुभव है, जो चेन्नई सुपर किंग्स के काम आ सकता है। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 98 मैचों में कुल 2266 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 12 अर्धशतक भी निकले हैं।
धोनी की कप्तानी में पांच बार जीता खिताब
दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनते ही चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस में खुशी की लहर है। धोनी की कप्तानी में ही CSK की टीम पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। उन्होंने अभी तक चेन्नई की टीम के लिए 235 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 142 में टीम जीतने में सफल रही है और 90 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
लगातार चार मुकाबले हार चुकी है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने मौजूदा सीजन में कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक ही जीता है और लगातार चार मुकाबले हारे हैं। इस समय उसके दो अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर मौजूद है। अब अगर उसे प्लेऑफ का रास्ता तय करना है, तो आने वाले मैचों में उसे बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
यह भी पढ़ें:
RCB ने शर्मनाक रिकॉर्ड से IPL में कटाई नाक, मैच हारने में सभी टीमों को छोड़ा पीछे; हुआ काम खराब
CSK vs KKR Aaj Ka Match Kaun Jitega: सीएसके या केकेआर कौन मारेगा बाजी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
Latest Cricket News