संजू सैमसन
Sanju Samson Rajasthan Royals: गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम को 58 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले तो राजस्थान के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। इसके बाद बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद टारगेट चेज करते हुए राजस्थान की टीम सिर्फ 159 रनों पर ही सिमट गई। अब मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम के ऊपर बीसीसीआई ने एक्शन लिया है। स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है।
प्लेइंग इलेवन के सभी प्लेयर्स पर लगा जुर्माना
इंडियन प्रीमियर लीग की प्रेस रिलीज के मुताबिक गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स ने स्लो ओवर रेट बनाए रखा। यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम की मौजूदा सीजन में दूसरी गलती है, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। इसी वजह से टीम के कप्तान संजू सैसमन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया है। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी प्लेयर्स पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो जुर्माना लगाया गया है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन के शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी रियान पराग ने संभाली थी, तब संजू सैसमन अंगुली की चोट से परेशान थे, तब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट की वजह से पराग पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा था।
प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है गुजरात टाइटंस की टीम
राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा सीजन अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने सीजन के पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ दो जीते हैं और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 4 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.733 है। टीम सातवें नंबर पर मौजूद है।
गुजरात के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन (41 रन) और शिमरोन हेटमायर (52 रन) ने जरूर अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन इन दोनों को छोड़कर बाकी के प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुए। इसी वजह से टीम पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर्स में सिर्फ 159 रनों पर ही सिमट गई। वहीं बॉलिंग में तुषार देशपांडे महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 53 रन लुटाए और दो विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें:
IPL Playoffs Scenario: गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के करीब, राजस्थान रॉयल्स की टीम रसातल में पहुंची
राजस्थान की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, टीम का बेड़ा कर दिया गर्क
Latest Cricket News