सुबह होने पर नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरिडीह के भंडारीडीह स्थित निषाद कबाड़ी दुकान में एक चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए चोर की पहचान मोहलीचुंवा निवासी जैकी दास के रूप में हुई है।
.
दुकान में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार चोरी की वारदातें हो रही थीं। इस कारण दुकान का मालिक सतर्क हो गया और कल रात को दुकान में छिपकर पहरेदारी कर रहा था। इसी दौरान जैकी दास चोरी करने के इरादे से दुकान में घुस गया, जहां दुकान मालिक और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया।
आरोपी ने बताए अपने साथियों के नाम
स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई की और रात भर रस्सी से बांधकर रखा। सुबह होने पर नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में जैकी दास ने अपने कुछ अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जो उसके साथ चोरी की वारदात में शामिल रहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।