Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeविदेशकमला के समर्थन में उतरी ओबामा की पत्नी मिशेल: पुरुषों को...

कमला के समर्थन में उतरी ओबामा की पत्नी मिशेल: पुरुषों को पहली महिला राष्ट्रपति चुनने का चैलेंज दिया; ट्रम्प ने मुस्लिम-अरबों से मांगा साथ


  • Hindi News
  • International
  • America Presidential Election, Barack Obama, Michelle Obama, Donald Trump, America Muslim Voters,

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कमला के समर्थन में की गई रैली मेें मिशेल ओबामा। - Dainik Bhaskar

कमला के समर्थन में की गई रैली मेें मिशेल ओबामा।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ 8 दिन बचे हैं। इस बीच शनिवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने मिशिगन में कमला हैरिस के लिए एक रैली की। रैली में मिशेल ने कमला का समर्थन करते हुए पुरुषों को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति चुनने का चैलेंज दिया।

मिशेल ने पुरुषों से कहा अगर आपने इस चुनाव में सही मतदान नहीं किया तो आपकी पत्नी, बेटी और मां को इसका खामियाजा भुगतना होगा। क्या आप उनकी आंखों में देख ये कह पाएंगे कि आपकी वजह से उनसे मौका छीन लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की ब्लैक महिला वोटर्स के बीच मिशेल काफी प्रभाव रखती हैं। ऐसें में उनका समर्थन हैरिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

रैली में मिशेल ने कहा, कमला हर तरह से ये साबित कर चुकी हैं कि वे राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं। अब सवाल ये है कि क्या ये देश तैयार है?

कमला के समर्थन में भाषण देते हुए मिशेल ओबामा

कमला के समर्थन में भाषण देते हुए मिशेल ओबामा

कमला के लिए वोट मांगते हुए इमोशनल हुई मिशेल न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक मिशेल ओबामा पॉलिटिकल कैंपेन में शामिल होने से हिचकती रही हैं। हालांकि, शनिवार को उन्होंने खुल कर अपनी बातें रखी। कई बातें कहते हुए वे इमोशनल भी हो गई। उन्होंने कहा-

QuoteImage

कई बार मैं सोचती हूं कि दुनिया किस दिशा में जा रही है। उन झूठी बातों पर भरोसा मत करना जिनमें कहा जाता है कि लोग कमला को नहीं जानते, कमला वो हैं जो सब को समझती हैं।

QuoteImage

ट्रम्प ने गाजा जंग के नाम पर मुस्लिमों से मांगा साथ डोनाल्ड ट्रम्प ने भी शनिवार को मिशिगन में रैली की। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम और अरब वोटरों से मुलाकात की। ट्रम्प ने कहा ये पूरा इलेक्शन पलट सकते हैं।

CNN के मुताबिक गाजा में चल रही जंग और उस पर अमेरिका के स्टैंड पर वहां के मुस्लिम और अरबों के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी को लेकर नाराजगी है।

ट्रम्प इसका फायदा उठाना चाहते हैं। ट्रम्प से मुलाकात के बाद एक मुस्लिम नेता बेलाल अलजुहाइरी ने कहा –

QuoteImage

हम मुसलमान ट्रम्प के साथ हैं क्योंकि वे शांति का वादा किया है जंग का नहीं। उन्होंने कहा है कि वे मिडिल ईस्ट में जंग रुकवा देंगे।

QuoteImage

जबकि ट्रम्प अपनी कई रैलियों में डेमोक्रेटिक पार्टी पर ये आरोप लगाते आ रहे हैं कि उन्होंने इजराइल का ठीक से साथ नहीं दिया है।

जबकि ट्रम्प के कार्यकाल में ही अमेरिका ने इजराइल की राजधानी के तौर पर यरूशलम को मान्यता दी थी। 2017 में ट्रम्प ने ही 90 दिनों तक अमेरिका में 7 मुस्लिम देशों के लोगों की एंट्री को बैन कर दिया था।

मिशिगन में मुस्लिम नेताओं के साथ डोनाल्ड ट्रम्प

मिशिगन में मुस्लिम नेताओं के साथ डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका के चुनाव में कितने अहम हैं मुस्लिम वोटर्स

अलजजीरा के मुताबिक अमेरिका की कुल आबादी में मुस्लिमों की हिस्सेदारी सिर्फ एक फीसदी है। इसके बावजूद वे काफी अहम हैं। इसकी वजह ये है कि ये वोटर्स ज्यादातर स्विंग स्टेट में रहते हैं।

अमेरिका में स्विंग स्टेट वो राज्य हैं जो किसी एक पार्टी के वफादार नहीं हैं। यहां दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर रहती है। ऐसे में यहां मुस्लिमों के वोट निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

गाजा जंग के चलते इस बार मुस्लिम एकजुट हैं। ये या तो डेमोक्रेटिक पार्टी को वोट करेंगे या रिपब्लिकन को। दोनों पार्टियों के बीच इनके वोट बंटने की संभावना कम होने की वजह से कमला और ट्रम्प दोनों इन्हें अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रहे हैं।

————————-

अमेरिकी चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अमेरिकी चुनावों में फिल्मी सितारों का प्रचार:ट्रम्प के लिए मस्क तो कमला के लिए डिकेप्रियो और बियोन्से ने किया प्रचार

रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। अपने पसंद के उम्मीदवार की दावेदारी मजबूत करने के लिए अब चुनाव प्रचार में दोनों तरफ से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी आ गए हैं। पूरी खबर यहां पढें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular