जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह गांव में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान जेहन यादव(62) के रूप में हुई है। बताया गया कि गुरुवार की देर शाम वह खाना खाने के बाद खेत में मोटर पंप बंद करने गए थे। जिसके बाद देर रात तक वाप
.
मृतक के बेटे उपेंद्र यादव ने खैरा थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने किसी पर संदेह जताए बिना पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। स्थानीय लोगों का मानना है कि मौत करंट लगने से हुई हो सकती है।
खैरा थाना अध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा मौत को स्वाभाविक बताए जाने और पोस्टमार्टम से इनकार करने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर शव परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।