कौशांबी के थाना क्षेत्र के एक गांव में पूर्व भाजपा विधायक की भाभी की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बनी खास गांव के पास हुई, जहां महिला खेत में खाद डालने के बाद घर लौट रही थी। घर लौटते वक्त महिला कटीले तार से टकरा गई, जिसमें करंट
.
जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक लाल बहादुर की भाभी जगरानिया दिवाकर (55) रविवार दोपहर को खेत में खाद डालने गई थीं। शाम को काम खत्म कर घर लौटते वक्त वह कटीली तार की चपेट में आ गईं। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आईं, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। खेत में शव उलझा मिला, जिससे परिवार में मातम छा गया।
मृतक महिला की मौत की खबर मिलते ही पूर्व विधायक लाल बहादुर भी प्रयागराज से अपने पैतृक गांव पहुंचे। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
सर्किल अफसर अभिषेक सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में महिला की मौत का कारण करंट की चपेट में आना पाया गया है। खेत में लगी कटीली तार बिजली के खंभे से संपर्क में आकर करंट से प्रभावित हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।