छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में करंट लगने से 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। ग्राम कसियारा में बुधवार को दोनों अपने घर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य कर रहे थे, तभी 11 केवी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गए।
.
घटना लवन थाना क्षेत्र की है। दोनों राज मिस्त्री का काम करते थे और खुद का घर बना रहे थे। घटना के बाद परिजन तुरंत दोनों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।
बलौदाबाजार जिला अस्पताल
सरकार से मुआवजे की मांग
पोस्टमार्टम के बाद मृतक सोमनाथ पटेल (26) और तुकाराम पटेल (42) का शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं। दोनों भाइयों की अकाल मौत से गांव में शोक की लहर है। मृतकों के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।