दमोह के ग्वारी गांव में शनिवार रात करीब 8:30 बजे टीवी का प्लग लगाते समय एक महिला को करंट लग गया। महिला के पास खड़ा 9 साल का बेटा भी चपेट में आ गया। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया।
.
जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार ने बताया कि रात में खबर मिली थी कि गांव में एक महिला गीता (25) पति तेजी लोधी और उसके 9 साल के बेटे धीरज को करंट लग गया है। तत्काल एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।