इस आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम।
हरियाणा में करनाल के सेक्टर-4 चौक के पास शनिवार देर रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पहले स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार कर कुचल दिया और उसकी दोनों टांगे खत्म कर दी और फिर सड़क किनारे खड़ी हुंडई कार से टकरा गई। जिसके बाद उसकी स्वीट कार क
.
इस आरोपी ने इस गाड़ी से मारी थी टक्कर।
स्कूटी सवार गंभीर घायल, अस्पताल में कराया भर्ती
रात को मौके पर मौजूद राहगीर नवीन, सुरेश व रामदास ने बताया कि रात को शराब के नशे में धूत दो गाड़ी चाकल सेक्टर 4 स्थित अंसल टाउन की सड़क पर रेस लगा रहे थे। जिसके बाद हेरिटेज लॉन के पास शराब के नशे में धूत एक कार चालक ने पहले सड़क पर आगे चल रहे एक्टिवा सवार युवक को टक्कर मारी जिसके बाद युवक सड़क पर गिर गया।
उसके बाद उसके दोनों टांगों के ऊपर से गाड़ी उतार कर भागने लगा इसी दौरान आगे सड़क पर खड़ी आरोपी ने दूसरी गाड़ी को टक्कर मारी। जिससे दोनों गाड़ियों क्षतिग्रस्त हो गई और आरोपी की गाड़ी भी बंद हो गई। जिसके बाद आरोपी गाड़ी से उतरकर मौके से भागने लगा तो लोगों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। जबकि दूसरा गाड़ी चालक आरोपी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया।

नशे में धूत आरोपी द्वारा दूसरी गाड़ी में मारी गई टक्कर।
पुलिस के हवाले किया आरोपी
वारदात के बाद भाग रहे राहगीरों ने आरोपी को मौके से पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के करनाल के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी को पकड़कर पुलिस अपने साथ ले गई।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी प्रवीन ने बताया कि दो कारों की भिड़ंत और एक स्कूटी सवार को टक्कर मारने की सूचना मिली थी। घायल स्कूटी चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया जिसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। वहीं क्षतिग्रस्त तीनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।