Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeहरियाणाकरनाल की बेटी के साथ उत्तराखंड में जुल्म: जातिसूचक शब्दों से...

करनाल की बेटी के साथ उत्तराखंड में जुल्म: जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर ससुर, ननदोई ने की अश्लील हरकतें, पति की हत्या की कोशिश – Karnal News


हरियाणा में करनाल के बकरा मार्केट सदर बाजार की एक विवाहिता ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर जातीय नफरत, दहेज उत्पीड़न, मारपीट, अश्लीलता व जान से मारने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी पहचान कपिल नाम के युवक से

.

दहेज में 10-12 लाख का खर्च, फिर भी नहीं मिली इज्जत

पीड़िता के मुताबिक, शादी में उसके परिवार ने ससुराल पक्ष की मांग के अनुसार दान-दहेज दिया था और कुल 10-12 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी से पहले उसे स्किन डिजीज की जानकारी भी कपिल को दी गई थी, जिसे जानने के बाद भी उन्होंने शादी स्वीकार की थी। शादी के कुछ समय बाद ही सास और ननद ने उसके सारे गहने अपने कब्जे में ले लिए और जातिसूचक शब्दों में गालियां देने लगीं। ससुर भी उसके शरीर और जाति को लेकर ताने मारता था।

करनाल सिटी थाना की फोटो।

पति ने भी की मारपीट, ससुराल में बन गया था नर्क

पीड़िता ने बताया कि उसका पति भी माता-पिता के कहने में आकर मारपीट करता था। वह अक्सर नशीली दवाइयों के प्रभाव में उसके साथ अमानवीय व्यवहार करता, जातिसूचक गालियां देता और मायके से और दहेज लाने का दबाव बनाता था। पीड़िता ने बताया कि उसकी ननद कोमल और ननदोई सुभाष भी उसके साथ दुर्व्यवहार करते थे। कोमल कहती थी कि तेरे जैसी नीच जात की लड़की से शादी करके मेरे भाई की किस्मत फूट गई। वहीं, सुभाष उसके साथ अश्लील हरकतें करता।

गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की, बड़ी मुश्किल से बची जान

5 अक्टूबर 2024 को पीड़िता घर के काम कर रही थी, तभी ससुराल पक्ष के सभी लोग उसे जान से मारने पर आमादा हो गए। पति कपिल ने चुन्नी से उसका गला घोंटने की कोशिश की और सास-ससुर ने बुरी तरह पीटा। किसी तरह उसने खुद को बचाया और अपने परिवार को बुलाया। जब पीड़िता के माता-पिता उसके ससुराल पहुंचे तो वहां दोषियों ने उनके साथ गाली-गलौच की और धक्के मारकर घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता अपने मायके में रह रही है और न्याय की मांग कर रही है।

पहले भी कर चुका है दहेज के लिए शादी तोड़ने का काम

​​​​​​​पीड़िता ने बताया कि कपिल की यह दूसरी शादी है। इससे पहले भी वह दहेज की मांग को लेकर पहली पत्नी से अलग हो चुका है। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक करनाल को दी थी। जिसके बाद सिटी थाना पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज की। जांच अधिकारी सुखबीर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष पर केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular