Monday, April 7, 2025
Monday, April 7, 2025
Homeहरियाणाकरनाल के कूलर गोदाम में लगी भीषण आग: लाखों का सामान...

करनाल के कूलर गोदाम में लगी भीषण आग: लाखों का सामान खाक, कई घंटे बाद काबू पाया, नीचे और ऊपर दोनों मंजिलों पर रखा था सामान – Karnal News


घरौंडा की कुलर फैक्ट्री से उठती आग की लपटे।

हरियाणा में करनाल के घरौंडा की रेलवे रोड पर स्थित दीपचंद मंडी में सोमवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे हड़कंप मच गया जब एक कूलर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते गोदाम के ऊपर और नीचे रखे सामान ने आग पकड़ ली। हादसे मे

.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाती दमकल विभाग की टीम।

फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ी ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया। पानी की तेज बौछार के बाद भी आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सका। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। आग की वजह से पूरा इलाका धुएं से भर गया और दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया।

आग पर काबू पता दमकल विभाग का कर्मचारी।

आग पर काबू पता दमकल विभाग का कर्मचारी।

गोदाम में कूलर व उनके पार्ट्स का भंडारण था, लाखों का हुआ नुकसान

​​​​​​​यह गोदाम स्थानीय व्यापारी सुमित सिंगला का है, जिसमें कूलर और कूलर बनाने के पुर्जे बड़ी मात्रा में रखे हुए थे। आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय निवासी मोहिंद्र सोनी ने बताया कि सुमित सिंगला एक प्रतिष्ठित व्यापारी हैं और उनके गोदाम में अचानक आग लग गई। अनुमान है कि 5 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है, हालांकि असली आंकलन तो आग बुझने के बाद ही हो पाएगा।

आग बुझने के बाद सामान का बाहर निकालते कर्मचारी।

आग बुझने के बाद सामान का बाहर निकालते कर्मचारी।

स्थानीय लोग भी जुटे थे आग बुझाने में, पुलिस कर रही जांच

​​​​​​​आग लगने के बाद मौके पर जमा हुए स्थानीय लोग भी अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए। लोग बाल्टी और पाइप से पानी डालने लगे ताकि आग पड़ोसी दुकानों तक न पहुंचे। सूचना मिलने पर डायल-112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। फिलहाल आग लगने के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शॉर्ट सर्किट समेत सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

आग से बचा हुआ सामान निकालते कर्मचारी।

आग से बचा हुआ सामान निकालते कर्मचारी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular