Thursday, March 20, 2025
Thursday, March 20, 2025
Homeहरियाणाकरनाल कैथल रोड पर भीषण सड़क हादसा: चार करों की टक्कर...

करनाल कैथल रोड पर भीषण सड़क हादसा: चार करों की टक्कर से मची अफरातफरी, अचानक कट मारने वाले मिट्टी से भरे ट्रक बना दुर्घटना का कारण – Karnal News


कैथल रोड पर ट्रक की लापरवाही के कारण भीड़े वाहन।

हरियाणा में करनाल-कैथल रोड पर शाहपुर गांव के सोमवार शाम को एक सड़क हादसा हो गया। मिट्टी से भरे ट्रक ने अचानक कट मारा, जिससे पीछे आ रहे ट्रक ने आगे खड़ी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार कारें आपस में भिड़ गईं।

.

हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कारों को भारी नुकसान हुआ है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और जांच शुरू कर दी है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करती पुलिस।

ट्रक चला रहे थे लापरवाह ड्राइवर

प्रत्यक्षदर्शियों रविशंकर, राजेश व प्रमोद ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह ट्रक चालकों की लापरवाही रही।उन्होंने बताया कि दो ट्रक बहुत ही तेज गति से रफ ड्राइविंग कर रहे थे। अचानक मिट्टी से भरे ट्रक ने आगे से कट मारा, जिससे पीछे चल रही वेन्यु कार को अचानक ब्रेक लगाने पड़े।

वेन्यु के पीछे चल रही अन्य गाड़ियां भी रुक गईं, लेकिन पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक ने गुस्से में कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि उसे खड़ी गाड़ियां ही नजर नहीं आईं? यह ड्राइवर जरूर नशे में होगा।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम।

एक लापरवाह ट्रक ने कट मारा, दूसरे ने मारी टक्कर

हादसे की शुरुआत मिट्टी से भरे ट्रक के अचानक कट मारने से हुई। उसके आगे चल रहे ट्रक ने ब्रेक लगाए, जिससे पीछे चल रही वेन्यु कार को भी रुकना पड़ा। उसके पीछे चल रही दूसरी गाड़ी ने भी तुरंत ब्रेक ले लिए और रिट्ज कार ने भी समय रहते ब्रेक मारकर खुद को रोका। लेकिन पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इन गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में चार कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें वेन्यु, रिट्ज और दो अन्य गाड़ियां शामिल थीं।

हादसे की जानकारी देता गाड़ी चालक।

हादसे की जानकारी देता गाड़ी चालक।

शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई

सदर थाना के पुलिस जांच अधिकारी भरत भूषण ने बताया कि शाहपुर के पास हुए इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि दो ट्रकों और चार कारों के बीच हादसा हुआ है। हालांकि, इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है।

पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में जो भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी, उसके आधार पर आगामी जांच और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular