मुनक नहर में पलटा ट्रैक्टर-ट्राली।
हरियाणा में करनाल जिला के मुनक से पानीपत मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्राली नहर में जा गिरी। हादसा संतुलन बिगड़ने से हुआ। ट्राली में ईंटे भरी हुई थी। हादसे के बाद ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसका साथी नहर में बह गया। घटना की सूचना के बाद
.
राजौंद से ईंटे लेकर चला था ड्राइवर
ग्रामीण रणधीर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर काला गांव राजौंद से ट्राली में ईंटे भरकर सुबह करीब अढाई बजे निकला था। उसके साथ उसका एक साथी रमेश भी था। दोनों राजौंद के बताए जा रहे है। दोनों ने सुबह मुनक के पास चाय भी पी और वहां से निकल पड़े। वे नहर की सड़क से पानीपत की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक ब्रेक साइड के पहिए का एक्सल टूट गया और ट्रैक्टर कंट्रोल से बाहर हो गया और ट्रैक्टर-ट्राली सहित नहर में जा गिरा।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग।
ड्राईवर बचा और साथी डूबा
रणधीर ने बताया कि जैसे ही हादसा हुआ तो आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसका साथी रमेश डूब गया। रणधीर ने बताया कि अब रमेश का यह नहीं पता है कि वह ट्रैक्टर के नीचे ही दबा हुआ है या फिर आगे बह गया है। नहर का पानी कम करवा दिया गया है।

जानकारी देते मृतक के परिजन।
बुलाई गई हाइड्रा मशीन से निकलवाया ट्रैक्टर
घटना के बाद हाइड्रा मशीन को मौके पर बुलाया गया और नहर से ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकाला गया है। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम मौके पर पहुंची और नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। सदर थाना पानीपत की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मी ने बताया कि नहर में ट्रैक्टर-ट्राली गिरी थी। ड्राइवर बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन उसका साथी लापता है। उसकी तलाश जारी है। ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकाला गया है।