हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीर।
हरियाणा में करनाल के नई अनाज मंडी के नजदीक ब्रह्मानंद चौक पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक्टिवा सवार एक लड़की को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती एक्टिवा पर सवार होकर कहीं जा र
.
पीछे से आया ट्रक, युवती को कुचलता हुआ निकल गया
जैसे ही युवती सड़क पर गिरी, पीछे से आ रहा एक ट्रक उसे रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। यह सब कुछ चंद सेकेंडों में हुआ। हादसा इतना भयानक था कि युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने जब यह देखा तो शोर मचाया, लेकिन तब तक ट्रक चालक वहां से भाग चुका था।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
शव की नहीं हो पाई पहचान, पुलिस कर रही है जांच
हादसे की सूचना मिलते ही डायल-112 पर कॉल किया गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नजदीकी थाने को सूचना दी गई। इसके बाद जांच अधिकारी (आईओ) भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को करनाल के मोर्चरी हाउस भेजा जा रहा है, ताकि उसकी पहचान हो सके। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- जाम और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
राहगीर सुमित, प्रवीन, विकास, सोमी व अन्य ने बताया कि ब्रह्मानंद चौक के पास नई अनाज मंडी में गेहूं की ट्रॉलियों की वजह से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। ऊपर से तेज रफ्तार डंपर और ट्रक बिना किसी रोकटोक के यहां से निकलते हैं। मंगलवार को भी यही हुआ।

मौके पर मौजूद लोग।
बाइक सवार तेज गति से आया और उसने एक्टिवा सवार लड़की को साइड मार दी। इसके बाद लड़की सड़क पर जा गिरी और ट्रक ने कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के करीब सवा घंटे बाद तक भी शव वहीं सड़क पर पड़ा रहा। शव वाहन मौके पर नहीं पहुंचा था, जिससे जाम की स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस, जांच जारी
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। एसआई बलवान सिंह ने बताया कि ब्रह्मानंद चौक पर हुए एक्सीडेंट में एक युवती की जान चली गई है। शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।