Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeहरियाणाकरनाल में करंट लगने से लाइनमैन की मौत: चलती लाइन पर...

करनाल में करंट लगने से लाइनमैन की मौत: चलती लाइन पर कर रहा था काम; परिजन बोले- JE-SDO ने नहीं लिया परमिट – Gharaunda News


करनाल में 11 हजार केवी की चलती लाइन पर काम करते समय लाइनमैन की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मौके पर मौजूद जेई ने बिना परमिट ही लाइनमैन को लाइन पर चढ़ा दिया और हादसा हो गया। लाइनमैन एक फैक्टरी में अधिकारियों के साथ लाइन ठीक करने गया था।

.

टपराना गांव निवासी संजीव कुमार (34) बिजली विभाग में पिछले 10 सालों से ALM के पद पर कार्यरत था। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वह ड्यूटी पर निकले। उनका काम जेई कैलाश चंद के अंडर में गांव मरगैन और डाकवाला में लगाया गया था। दोपहर डेढ़ बजे परिवार को सूचना मिली कि संजीव को करंट लग गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

इलाज के दौरान हुई मौत

परिवार के सदस्य जब अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने बताया कि संजीव की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। मृतक के भाई बंशी लाल ने बताया कि ड्यूटी पर जाते समय संजीव ने कहा था कि उन्हें चलती 11 हजार केवी की लाइन पर काम करना है। परिवार ने बताया कि यह हादसा बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण हुआ।

बिना परमिट लिए करवाया काम

मृतक के भाई ने बताया कि JE कैलाश चंद और SDO शिवम समेत अन्य अधिकारियों ने बिना परमिट लिए चलती लाइन पर संजीव से काम करवाया। मौके पर मौजूद अन्य ALM अनुज, हरिकिशन और विशाल ने भी इस हादसे को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। परिवार ने आरोप लगाया है कि यह हादसा लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुआ।

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

मृतक संजीव के दो बच्चे है। दोनों ही बच्चों की उम्र चार साल से कम है। दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की हे।

मामले की जांच कर रही पुलिस

सदर थाना के जांच अधिकारी रामकरण ने बताया कि मृतक के भाई बंशी लाल की शिकायत पर JE कैलाश चंद, SDO शिवम और तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की गहनता से जांच की जाएगी, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular