Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणाकरनाल में जंगली जानवर ने व्यक्ति पर किया हमला: गंडासे लेकर...

करनाल में जंगली जानवर ने व्यक्ति पर किया हमला: गंडासे लेकर खेतों में घुसे ग्रामीण, वन्य विभाग ने इलाका छाना – Gharaunda News


घायल कर्मबीर जानकारी देते हुए।

करनाल में व्यक्ति पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जंगली जानवर की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे और गंडासियां लेकर गन्ने के खेतों में जंगली जानवर को ढूंढने के लिए उतर गए। इसकी सूचना वन्य जीव विभाग को दी गई। इस

.

घटना असंध के राहड़ा गांव की है। घायल कर्मबीर ने बताया कि वह शनिवार की देर शाम राहड़ा-शेरदा रोड पर था। काले रंग का जंगली जानवर कुरड़ी (कचरे के ढेर) में टक्कर मार रहा था। जैसे ही मैं उसके नजदीक से निकला तो उसने मुझ पर हमला कर दिया और जोरदार टक्कर मारी और मौके से भाग गया। टक्कर से वह घायल हो गया।

जंगली जानवर के शरीर पर बड़े बड़े बाल थे और वह काले रंग का था। मुझे वह जंगली सूअर लगा। वहीं घायल के बेटे ऋतिक ने बताया कि पिता को आठ टांके लगाए है।

ग्रामीणों ने गंडासा लेकर छानबीन शुरू की।

जानवर की तलाशी जारी ग्रामीण मदन कुमार, रमेश कुमार, सतपाल सिंह, टिंकू, शीशाराम, अंकित ने बताया कि जिस तरह से ग्रामीण को जंगली जानवर ने घायल किया है। उससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अब वह रीछ है, भालू है या फिर जंगली सूअर है, वह तो जंगली जानवर मिलने के बाद ही पता चलेगा।

कर्मचारी बलराज ने बताया कि किसी जंगली जानवर द्वारा एक ग्रामीण को घायल करने की जानकारी मिली है। अब जानवर कौन सा है इसका पता तो जानवर दिखने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल ग्रामीण रीछ, भालू व जंगली सूअर होने की बात कह रहे है। उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular