Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeहरियाणाकरनाल में जेई से 7.5 लाख की ठगी: बोला- बेटे को...

करनाल में जेई से 7.5 लाख की ठगी: बोला- बेटे को भेजना चाहते थे विदेश, आरोपी ने न वीजा दिया न पैसे लौटाए – Gharaunda News


करनाल में बिजली विभाग के जेई के साथ 7.5 लाख रुपए की ठगी हो गई। जेई अपने बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहता था। आरोपी ने न वीजा दिया और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

कुरूक्षेत्र के मथाना गांव निवासी मुकेश कुमार बीते चार साल से इंद्री के बिजली विभाग में जेई के पद पर है। उसकी मुलाकात किसी मनमीत सिंह से हुई, जो लोगों को विदेश भेजने का काम करता है।

मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मनमीत ने वादा किया था कि वह 10 अक्टूबर तक वर्क परमिट का काम पूरा कर देगा, लेकिन समय पर काम नहीं हुआ। बार-बार पूछने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जब रकम वापसी की मांग की गई, तो आरोपी ने धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि पुलिस में शिकायत करने पर पैसा वापस नहीं मिलेगा।

थाना इंद्री, जिला करनाल।

एफिडेविट देकर दी नई तारीख

शिकायत दर्ज करवाने के बाद आरोपी ने 12 नवंबर को एफिडेविट बीती 20 नवंबर तक रकम लौटाने का वादा किया। इसके बाद 25 नवंबर को आरोपी ने फिर से एक नया एफिडेविट दिया और दो किश्तों में रकम लौटाने की बात कही। उसने 27 नवंबर तक 5 लाख रुपए देने का दावा किया, लेकिन वह रकम भी अब तक वापस नहीं की गई।

देश छोड़ने की आशंका, मामला दर्ज

मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपी की नीयत सही नहीं है और उसे शक है कि मनमीत सिंह देश छोड़ने की फिराक में है। शिकायतकर्ता ने आरोपी का पासपोर्ट जब्त करने और जल्द कार्रवाई की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular