Wednesday, May 14, 2025
Wednesday, May 14, 2025
Homeहरियाणाकरनाल में पशु तस्करों ने कैंटर में भरे 19 पशु: नाका...

करनाल में पशु तस्करों ने कैंटर में भरे 19 पशु: नाका तोड़कर भागे की कोशिश, पुलिस ने पीछा कर तीनों को दबोचा – Karnal News


कैंटर में पशु तस्करों द्वारा मूंह बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरे गए।

हरियाणा में करनाल के कुंजपुरा थाना क्षेत्र में शेरगढ़ टापू बॉर्डर पर बुधवार की रात एक कैंटर ने पुलिस नाका तोड़ दिया। कैंटर में 19 पशुओं को मुंह बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। चालक ने पुलिस की ओर कट मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने बाइक

.

तिरपाल हटाकर देखा गया तो पशुओं के साथ बेरहमी से मारपीट हो रही थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने नाका तोड़ने और पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज किया है।

लोगों द्वारा गाड़ी से उतारे गए पशु।

नाका तोड़कर भागा कैंटर, पुलिस ने बाइक से किया पीछा

थाना कुंजपुरा के एएसआई नरसिंह, एसपीओ सोमपाल और अमित शेरगढ़ टापू नाके पर तैनात थे। रात करीब नौ बजे यूपी की ओर से एक सफेद कैंटर आता दिखाई दिया। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का इशारा किया, चालक ने कैंटर का कट सीधा पुलिस वालों की ओर मारा और नाका तोड़ दिया। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे और तुरंत कैंटर का पीछा किया। थोड़ी दूर जाकर पुलिस ने कैंटर को रोका और अंदर की जांच शुरू की।

कैंटर में बंधे मिले 19 पशु, रस्सियों से मुंह बंद और डंडों से पिटा

​​​​​​​ईकैंटर पर तिरपाल लगा हुआ था, जिसे हटाकर जब पुलिस ने देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर चार झोटे, दो भैंस और 13 झोटियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। सभी पशुओं के मुंह रस्सियों से कसकर बांधे गए थे। यही नहीं, कैंटर के पीछे एक युवक डंडे से इन पशुओं की बेरहमी से पिटाई कर रहा था।

आरोपियों को पकड़ते समय टूटे गाड़ी के शीशे।

आरोपियों को पकड़ते समय टूटे गाड़ी के शीशे।

पकड़े गए तीनों आरोपी सहारनपुर के निवासी, जेल भेजे गए

​​​​​​​पुलिस ने कैंटर चालक की पहचान दिलशाद निवासी गंगोह, जिला सहारनपुर के रूप में की। कंडक्टर सीट पर बैठा युवक इस्तकार भी गंगोह का ही रहने वाला निकला। तीसरा आरोपी, जो पशुओं को डंडे से मार रहा था, उसने अपना नाम उस्मान निवासी गंगोह बताया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने मौके से काबू कर लिया।

कैंटर यूपी नंबर का

​​​​​​​पुलिस जांच में पता चला कि कैंटर यूपी नंबर का है। आरोपियों के खिलाफ नाका तोड़ने, पुलिस पर हमला करने और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। वीरवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बॉर्डर पार करने की थी तैयारी, मौके से पकड़ा

​​​​​​​थाना प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कैंटर में पशुओं को भरकर बॉर्डर पार करने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular