Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeहरियाणाकरनाल में फर्नीचर दुकानदार ने लगाया फंदा: सुसाइड नोट में बताई...

करनाल में फर्नीचर दुकानदार ने लगाया फंदा: सुसाइड नोट में बताई वजह, पैसे डबल करने के नाम पर 12 लाख लिए – Karnal News


हरियाणा में करनाल के कुंजपुरा रोड स्थित दनियालपुर चौक के पास एक फर्नीचर दुकान मालिक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने बुडाखेड़ा गांव के एक व्यक्ति पर पैसे डबल करने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है।

.

मृतक ने लिखा कि आरोपी ने 36 महीने में पैसे डबल करने की बात कहकर 12 लाख रुपये ले लिए और जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस नोट में मृतक ने विधायक हरविंद्र कल्याण और प्रशासन से अपील की है कि आरोपी से पैसे दिलवाकर उसके परिवार को दिए जाएं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

बेटे ने बताया-बेसमेंट में जाकर देखा तो पापा फंदे पर लटके थे

मृतक की पहचान गांव सुभरी माजरा निवासी मृतक शमशेर सिंह रूप में हुई हैञ मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता की दनियालपुर चौक पर फर्नीचर की दुकान है। बुधवार देर शाम को जब मैं घर आया तो पिता घर पर नहीं थे। उसके बाद वह दुकान पर पहुंचा तो मैंने पिता का फोन और पर्स टेबल पर पड़ा मिला। उसने आसपास के लोगों से पिता के बारे में पूछा, लेकिन किसी को जानकारी नहीं थी। इसके बाद वह बेसमेंट में गया, जहां अक्सर लाइट जलती थी, लेकिन कल लाइट बंद थी। जब मैंने लाइट ऑन की तो पिता को फंदे पर लटका पाया।

आरोप-महादेव प्रॉपर्टी के मालिक ने पैसे डबल करने का लालच देकर लगवाए थे

मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि सामने ही महादेव प्रॉपर्टी के रामनिवास ने उनके पिता से 12 लाख रुपये लिए थे। आरोपी ने कहा था कि एक महीने ब्याज मिलेगा, लेकिन दो-तीन महीने के बाद ब्याज मिलना बंद हो गया। जब पिता ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकी दी कि पैसे नहीं मिलेंगे और विरोध करने पर जान से मार दिया जाएगा। मृतक ने प्लॉट बेचकर यह पैसे दिए थे और इसी टेंशन में वह काफी परेशान रहते थे।

मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट।

मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट।

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

मृतक ने अपने सुसाइड नोट में विधायक हरविंद्र कल्याण और प्रशासन से अपील करते हुए लिखा कि आरोपी ने उसे मेटा वर्क कंपनी में 10 लाख रुपये निवेश करने के लिए बहला-फुसलाकर मजबूर किया। 36 महीने में पैसे डबल करने और हर महीने 3% ब्याज देने का वादा किया था। 11 जून 2024 को पीएनबी बैंक से 5 लाख और 9 जुलाई 2024 को यूनियन बैंक से 5 लाख रुपये दिए थे। शुरुआत में दो-तीन महीने ब्याज मिला, फिर आरोपी ने 2 लाख रुपये को कई गुना करने का लालच दिया। जब मैंने गारंटी मांगी तो आरोपी ने देने से इनकार कर दिया। पैसे वापस मांगे तो धमकी दी कि जान से मार देंगे। मेरी प्रशासन से यही अपील है कि मेरे 12 लाख रुपये मेरे परिवार को दिलवाएं।

रात को सचूना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के दुकानदार।

रात को सचूना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के दुकानदार।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा

​​​​​​​सेक्टर 32 थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और सुसाइड नोट को आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular