करनाल की शिव कालोनी में एक युवक पर लाठी, डंडों, बेल्ट और चाकू से हमला बोल दिया। आरोपियों ने हमले के दौरान पीड़ित से लूटपाट की भी कोशिश की। बदमाशों ने पीड़ित का मोबाइल फोन छीनकर जमीन में पटककर तोड़ दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है।
.
गांव हसनपुर निवासी विजय कुमार ने रामनगर थाने में शिकायत दी है कि वह कल शाम करीब शाम 7 बजे कैथल से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में जब वह शिव कॉलोनी, गली नंबर 9 के पास पहुंचा तो दो बाइक सवार युवकों ने अचानक उसकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर रुक गए। जिससे विजय को अचानक ब्रेक लगाने पड़े। इसके बाद वे दोनों युवक उसे गाड़ी से नीचे उतारकर पीटने लगे।
गली से बुलाए 10 और लड़के, लाठी-बेल्ट से बेरहमी से पीटा
विजय ने बताया कि जब उसने उन लड़कों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पास की गली से और 10 लड़कों को बुला लिया, जो वहीं के रहने वाले थे। दो लड़कों ने उसे पकड़ लिया और बाकी सभी ने लाठी, बेल्ट से उस पर बेरहमी से हमला किया। इस बीच एक युवक के हाथ में चाकू भी था, जो बार-बार धमकी दे रहा था- तुझे जान से मार दूंगा।
करनाल रामनगर थाने की फोटो।
मोबाइल तोड़ डाला, धमकाकर बोले – जो कुछ है निकाल दे
विजय ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया और उसे सड़क पर पटककर तोड़ दिया। इसके बाद उससे कहा गया कि जो कुछ भी उसके पास है, वह निकाल दे। जाते-जाते उन्होंने यह भी धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की या कोई कानूनी कार्रवाई की तो वे उसे जान से मार देंगे।
रामनगर पुलिस ने 12 अज्ञात युवकों पर दर्ज किया केस
घटना के बाद विजय कुमार ने रामनगर थाने में शिकायत दी। मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने उसकी शिकायत व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए 12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।