Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeहरियाणाकरनाल में बाइक सवार स्टूडेंट की मौत: तेज रफ्तार कार ने...

करनाल में बाइक सवार स्टूडेंट की मौत: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, इलाज दौरान चार दिन बाद तोड़ा दम – Gharaunda News


करनाल अस्पताल में विलाप करते परिजन व हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

करनाल के मॉडल टाउन में एक तेज रफ्तार कार ने 19 वर्षीय स्टूडेंट की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा आरोमा होटल के पास 20 दिसंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया। चार दिन तक अस्पताल में जिंदगी और

.

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

स्टूडेंट की मौत के बाद विलाप करते परिजन।

डॉक्टर पर टक्कर मारने का आरोप

मृतक के रिश्तेदार मुनीष शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट हादसे से पहले घर से सिर्फ दो मिनट में लौटने की बात कहकर निकला था। हादसे की सूचना करीब साढ़े 9 बजे मिली। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने संभवतः शराब पी रखी थी। हादसे के समय कार ड्राइवर दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान उसने बाइक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।

स्टूडेंट के ब्रेन की हुई सर्जरी

घटना के बाद पुलिस ने घायल स्टूडेंट को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए ब्रेन सर्जरी की, लेकिन इलाज के दौरान 24 दिसंबर की रात को उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी रसीन गांव का रहने वाला एक डॉक्टर है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज आए सामने

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular