Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeहरियाणाकरनाल में बाबा साहेब का फाड़ा बैनर: ग्रामीणों में आक्रोश, शहीदो...

करनाल में बाबा साहेब का फाड़ा बैनर: ग्रामीणों में आक्रोश, शहीदो के पोस्ट से अलग कर नीचे फेंका, आरोपी को सजा दिलाने की मांग – Karnal News


बैनर फाड़े जाने पर विरोध करते समाज के लोग।

हरियाणा में करनाल के सिरसी गांव में पाल समाज की चौपाल में बाबा साहेब का बैनर फाड़े जाने का मामला सामने आया है। समाज के लोगों का आरोप है कि कुछ सामाजिक तत्वों ने जानबूझकर यह हरकत की है, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। बैनर शहीदों के एक बड़े पोस्टर

.

चौपाल में लगे बाबा साहेब फटा पोस्टर।

ड्यूटी पर जाते समय खुला मिला गेट

पाल समाज के कृष्ण कुमार व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि चौपाल की चाबी समाज के ही एक व्यक्ति को दी गई हुई थी। मंगलवार सुबह जब वे ड्यूटी पर जा रहे थे, तो उन्हें चौपाल का गेट खुला हुआ दिखा। शक होने पर वे अंदर गए तो देखा कि एक बैनर नीचे औंधे मुंह गिरा हुआ है। जब उसे सीधा किया गया तो पता चला कि वह बाबा साहेब का बैनर है, जो शहीदों के पोस्टर से अलग करके फाड़ा गया था।

गांव के युवकों पर जताया गया शक

समाज के लोगों का कहना है कि चौपाल का ताला गांव के कुछ युवकों के लिए ही खोला गया था। शर्त यह थी कि यदि किसी तरह की कोई गड़बड़ी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी उन्हीं युवकों की होगी। अब जब यह घटना हुई और पुलिस गांव में पहुंची, तो उन युवकों को बुलाया गया लेकिन वे आने को तैयार नहीं हुए। इससे ग्रामीणों का शक और गहरा गया है।

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण।

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण।

बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं

​​​​​​​पाल समाज के लोगों ने स्पष्ट कहा है कि बाबा साहेब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन्होंने यह हरकत की है, उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सख्त सजा दी जाए। समाज के लोग चाहते हैं कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

पुलिस ने ली शिकायत, जांच में जुटी टीम

​​​​​​​जुंडला चौकी पुलिस को घटना की शिकायत सौंप दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की। जिन लोगों पर शक है, पुलिस उन युवकों से भी पूछताछ करेगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular