महिला किसान की फसल को नष्ट करते बदमाश।
हरियाणा में करनाल के सदरपुर गांव में एक महिला किसान की जमीन पर जबरन कब्जा करने और उसकी खड़ी गेहूं की फसल नष्ट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता राजबाला ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने हथियारों के साथ खेत में घुसकर उसकी फसल नष्ट कर दी और जमीन पर कब
.
2022 में खरीदी थी जमीन, लगातार किया जा रहा है परेशान
राजबाला ने बताया कि उसने 2022 में लाल सिंह से सदरपुर गांव में 2 एकड़ जमीन खरीदी थी। इसी खेवट में संजीता शर्मा नामक महिला ने भी जमीन खरीदी थी। रजिस्ट्री और कब्जा लेने के बाद से ही वह इस जमीन पर खेती कर रही है और उसका नाम जमाबंदी में भी दर्ज हो चुका है। बेटा बलिंद्र इस जमीन की देखभाल करता है।
महिला किसान की खेत में खड़ी फसल का ट्रैक्टर से नष्ट करते बदमाश।
राजबाला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पास की जमीन ठेके पर ले रखी है, लेकिन वे लगातार उसकी जमीन पर नजर गड़ाए हुए हैं। कई बार बेवजह खेत में घुसकर दखलअंदाजी करते हैं ताकि वे दबाव बनाकर उसकी जमीन को सस्ते में खरीद सकें। इसको लेकर पहले भी एसपी और डीएसपी को शिकायत दी गई थी, जिसके बाद समझौता हो गया था, लेकिन अब दोबारा ऐसा किया गया है।
हथियारों से लैस थे आरोपी
महिला किसान ने शिकायत में बताया कि 28 मार्च को आरोपी स्वराज 855 ट्रैक्टर और अन्य गाड़ियों में सवार होकर आए। उनके पास हथियार भी थे। उन्होंने खेत में खड़ी पक चुकी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया और जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। जब परिवार को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता ने पहले पुलिस में शिकायत नहीं दी, लेकिन अब हिम्मत जुटाकर थाना घरौंडा में शिकायत दी गई।
पुलिस ने चार नामजद समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया
शिकायत के आधार पर थाना घरौंडा पुलिस ने नरेश, संजीव राणा, अमन राणा, मंजू और चार-पांच अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इन पर आईपीसी की धारा 191(2), 190, 329(3), 62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। केस की जांच सब-इंस्पेक्टर रोहताश को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।