हरियाणा में करनाल के घरौंडा थाना के यमुना से सटे एक गांव में एक महिला के साथ मारपीट और जबरदस्ती की कोशिश का मामला सामने आया है। महिला के आरोप के मुताबिक, जब वह अपने खेत में सब्जी तोड़ने गई थी, तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ दुर्व्यवहार करने की
.
पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह खेत में सब्जी तोड़ रही थी, तो आरोपी ने पहले उसे ट्यूबवेल से उठकर गन्ने के खेत की ओर धकेला। उसने महिला के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की। महिला के मुताबिक, जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
घर लौटते वक्त चारों भाइयों ने घेरा और की मारपीट
घटना के बाद जब महिला अपने घर लौट रही थी, तो रास्ते में आरोपी के तीन अन्य भाइयों ने उसे घेर लिया। चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। महिला के अनुसार, इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे आरोपियों से छुड़ाया।
करनाल घरौंडा थाना की प्रतीकात्मक फोटो।
जांच में जबरदस्ती का आरोप गलत, मारपीट की पुष्टि
महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों पक्षों और ग्रामीणों से पूछताछ की। जांच में महिला के साथ जबरदस्ती की बात गलत पाई गई, लेकिन मारपीट की पुष्टि हुई। पुलिस ने इस आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। महिला का कहना है कि आरोपी बदमाश किस्म के लोग हैं और पहले भी झगड़े और हत्या जैसे मामलों में शामिल रहे हैं।
महिला ने पुलिस से अपने और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जाएगी और इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसके अनुरूप आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।