काछवा पूल के पास पार्क में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।
हरियाणा के करनाल में काछवा नहर पुल के नजदीक पार्क की दीवार के पास संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक के चेहरे व शरीर पर चोटों के निशान बताए जा रहे है। मृतक के साथ मारपीट कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई
.
मौके पर जांच करती पुलिस।
दीवार से सटा औंधे मुंह पड़ा था
जानकारी के मुताबिक सुबह पार्क में घूमने आए लोगों ने एक व्यक्ति (35 वर्ष) का शव पार्क में पड़ा होने की जानकारी दी। मृतक पार्क की दीवार से सटा हुआ था और औंधे मुंह पड़ा हुआ था। सिर पर भी चोट है और मुंह पर भी चोट है। उसके कपड़े भी फटे हुए है। दीवार व जमीन पर भी खून के निशान पा गए है। मृतक की चप्पल भी दूर पड़ी हुई मिली। ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति के साथ पहले मारपीट की गई और मारपीट के कारण उसकी मौत हुई है।
मृतक के कपड़ों की तलाशी ली गई, लेकिन ऐसा कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिल पाया, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची
थाना एसएचओ संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थिति को देखते हुए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को शवगृह करनाल में 72 घंटे के लिए रखवा दिया। शिनाख्त न होने पर दाह संस्कार करवा दिया जाएगा।
प्रतीकात्मक फोटो।
थाना प्रभारी बोले-शिनाख्त नहीं हुई
करनाल रामनगर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि काछवा नहर पुल के नजदीक पार्क में शव मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान है और कपड़े फटे हुए है। कोई विजिटिंग कार्ड मिला है, जो किसी ठेकेदार का है। उससे भी पूछताछ की जाएगी, ताकि पहचान हो सके। शवगृह में शव भिजवा दिया है। जल्द ही शिनाख्त कर ली जाएगी।