करनाल पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी व बरामद बाइक।
करनाल जिले में एंटी ऑटो थेफ्ट पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में
.
ग्रीन बेल्ट में नाकाबंदी कर दबोचे
बीती शाम करनाल पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्टाफ टीम ने इंचार्ज एएसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में ग्रीन बेल्ट सेक्टर-4 में नाकाबंदी की थी। टीम को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कुछ युवक चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे हैं। पुलिस ने गांव बल्ला करनाल के विशाल पुत्र राजेंद्र और राहुल पुत्र राजबीर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिनके कागजात मौजूद नहीं थे और चोरी की पुष्टि हुई।
तीन अलग-अलग वारदातों में चोरी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी की ये मोटरसाइकिलें अलग-अलग घटनाओं में चुराई थी। पहली वारदात 7 अप्रैल 2023 को अटल पार्क, सेक्टर 9 करनाल में, दूसरी वारदात 18 अप्रैल 2023 को गांव बल्ला करनाल में और तीसरी घटना 17 दिसंबर 2023 को घरौंडा क्षेत्र में अंजाम दी गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में और भी मामलों के खुलासे की संभावना है।
कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल
आज पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए, जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड और इनके साथियों की जानकारी जुटाने में लगी है। एंटी ऑटो थेफ्ट टीम के अनुसार जल्द ही चोरी की और घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।