हरियाणा के करनाल जिले में विदेश भेजने का सपना दिखाकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। विदेश भेजने के के लिए आरोपियों ने 27 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिसमें से 18 लाख से ज्यादा की पेमेंट आरोपियों को दी गई।
.
युवक की पत्नी का तो वीजा आ गया, लेकिन पीड़ित युवक का वीजा नहीं आया। काम पूरा न होने पर पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शुरुआत में दिया कनाडा भेजने का झांसा
नीलोखेड़ी क्षेत्र के डाबरथला निवासी अमन कुमार ने बताया कि उसका भाई पोलैंड में काम करता है। वहीं पर अमनदीप नामक व्यक्ति ने उसके भाई से संपर्क किया और कहा कि वह अमन और उसकी पत्नी भावना को कनाडा में स्टडी वीजा दिलवा सकता है। अमनदीप ने इस काम के लिए 27 लाख रुपए की मांग की और कहा कि पैसे उसकी पत्नी बबनदीप के खाते में जमा करवा दें।
अलग-अलग किश्तों में दिए 18 लाख से ज्यादा
अमन कुमार ने बताया कि उसने नवंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच अलग-अलग किश्तों में कुल 18 लाख 1 हजार 142 रुपए दिए। इसमें से 8.55 लाख रुपए शिखा शर्मा के खाते में जमा करवाए गए। इसके अलावा 6.29 लाख रुपए आरटीएस के माध्यम से और 21 हजार रुपए एचडीएफसी बैंक खाते में ट्रांसफर किए। 2.60 लाख रुपए फरवरी 2024 में फिर शिखा शर्मा के खाते में जमा कराए गए। 2 लाख रुपए नकद आरोपी पारस और पुनीत को दिए, जो अमनदीप के बेटे हैं।
पत्नी का वीजा आने के बाद भी काम नहीं हुआ पूरा
अमन ने बताया कि फरवरी 2024 में उसकी पत्नी भावना का वीजा आ गया था। लेकिन अमनदीप ने फीस जमा नहीं की। जिससे प्रक्रिया अधूरी रह गई। वहीं अमन का वीजा अब तक नहीं लगाया गया। जब उसने आरोपियों से संपर्क किया तो वे बहाने बनाने लगे और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया।
अमन ने कहा कि जब उसने पैसे वापस मांगे तो अमनदीप ने धमकी दी। उसने कहा कि अगर किसी तरह की कार्रवाई की तो वह अमन के पोलैंड में रह रहे भाई और परिवार के अन्य सदस्यों को नुकसान पहुंचाएगा।
गिरोह चलाने का आरोप, बड़े स्तर पर धोखाधड़ी
अमन ने आरोप लगाया कि अमनदीप उसकी पत्नी बबनदीप और अन्य आरोपी एक गिरोह चलाते हैं। ये भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का लालच देकर पैसे ठगते हैं। नीलोखेड़ी चौकी के जांच अधिकारी सचिन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अमनदीप, उसकी पत्नी बबनदीप और अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा मामला दर्ज कर लिया है।