हरियाणा में करनाल के एक व्यक्ति से शाहबाद मारकंडा के व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी आशीष ने कनाडा में वर्क वीजा देने का झांसा देकर उसे टूरिस्ट वीजा थमा दिया। ठगी की शिकायत पुलिस में होने पर आरोपी ने
.
विदेश भेजने का झांसा, वर्क वीजा की जगह मिला टूरिस्ट वीजा
पीड़ित संजीव कुमार के मुताबिक, वह विदेश जाना चाहता था, जिसके लिए उसने आशीष कुमार से संपर्क किया। आशीष ने भरोसा दिलाया कि वह वर्क वीजा दिला देगा, लेकिन इसके बदले उसने 2.20 लाख रुपये ले लिए। जब वीजा मिला, तो वह टूरिस्ट वीजा निकला। संजीव ने इसका विरोध किया, तो आशीष ने पैसे लौटाने की बात कही।
करनाल बुटाना थाना की फोटो।
शिकायत के बाद 1.50 लाख में समझौता, चेक देकर टाला मामला
संजीव ने 7 मई 2024 को पुलिस में शिकायत दी थी। मामला थाना बुटाना पहुंचा, जहां आशीष ने माफी मांगकर 1.50 लाख रुपये लौटाने का वादा किया। 29 अगस्त 2024 को दोनों के बीच समझौता हुआ और आशीष ने 25 मार्च 2025 की तारीख का चेक दे दिया।
बैंक में चेक लगाया तो खाता ही बंद मिला
संजीव ने 25 मार्च को चेक बैंक में लगाया, लेकिन वह बाउंस हो गया। जब बैंक से जानकारी ली गई, तो पता चला कि आशीष ने अपना खाता ही बंद करवा लिया है। इसके बाद संजीव ने दोबारा पुलिस में शिकायत दी। संजीव के अनुसार, आशीष ने 9 दिसंबर 2023 को एक शपथ पत्र भी लिखा था, जिसमें उसने 2.20 लाख रुपये लौटाने की बात कबूल की थी। उसने कहा था कि वह 3-4 महीनों में यह रकम चुका देगा, लेकिन अब तक पैसे वापस नहीं मिले।
पिता ने भी दी धमकी, कहा- झूठे केस में फंसा दूंगा
संजीव का कहना है कि वह अपने गांव के सरपंच प्रिंस के साथ आशीष के पिता बालकृष्ण से मिलने गया था, लेकिन उन्होंने गाली-गलौज कर भगा दिया। उन्होंने धमकी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगने आए तो झूठे केस में फंसा देंगे। जांच अधिकारी गुरबचन सिंह मामले की जांच कर रहे है। जांच अधिकारी का कहना है कि संजीव की शिकायत पर थाना बुटाना पुलिस ने आशीष के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।