हरियाणा में करनाल के सेक्टर-16 में एक विवाहिता संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। महिला करीब 7 महीने से किसी और से बातचीत कर रही थी। पति व उसके परिवार ने पत्नी को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी। वह 23 मार्च को अचानक घर से ब
.
पति ने बताया- पत्नी को कई बार रोका, लेकिन वह नहीं मानी
करनाल निवासी पीड़ित पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2022 को सोनीपत की एक युवती से हुई थी। दोनों का 2 साल का बेटा भी है। पति के मुताबिक, पिछले सात महीने से पत्नी किसी युवक से लगातार फोन पर बातचीत कर रही थी।यहां तक कि उसने उसे एक नया फोन भी दिया था, जिससे वह चोरी-छुपे उससे संपर्क करती थी। जब इस बारे में पति और उसके परिवार को पता चला, तो उन्होंने विवाहिता को समझाने का प्रयास किया और उससे यह सब छोड़ने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी।
करनाल सिटी थाना की फोटो।
सुबह 11 बजे घर से निकली, गहने और फोन भी लेकर गई
पति ने बताया कि बीते दिन यानी 23 मार्च की सुबह करीब 11 बजे उसकी पत्नी अचानक घर से निकल गई और वापस नहीं आई। उसने किसी को कुछ नहीं बताया और जाते वक्त अपने साथ एक मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी, सोने के झुमके और गले का सेट भी ले गई।
जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। उसके फोन पर कॉल किया गया, लेकिन वह बंद आ रहा था। जब कई घंटों तक कोई सुराग नहीं मिला, तो पति ने सेक्टर-4 पुलिस चौकी में जाकर इसकी शिकायत दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच में जुटी टीम
पति की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चौकी इंचार्ज ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। महिला की तलाश की जा रही है।