Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeपंजाबकरनाल में शहीद लेफ्टिनेंट के घर पहुंचे पंजाबी सिंगर: मनकीरत औलख...

करनाल में शहीद लेफ्टिनेंट के घर पहुंचे पंजाबी सिंगर: मनकीरत औलख ने परिवार से की मुलाकात, बोले- ऐसा लग रहा जैसे अपना बच्चा चला गया – Karnal News


करनाल के सेक्टर 7 स्थित शहीद विनय नरवाल के घर के पहुंचे पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख।

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख शनिवार देर रात को करनाल के सेक्टर-7 स्थित पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोकग्रस्त परिवार को ढांढस बंधाया और शहीद को श्रद्धांजलि दी।

.

औलख ने शहीद के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और दुख साझा किया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे देश की क्षति है। ऐसा लग रहा है जैसे विनय हमारे ही परिवार का बच्चा था।

करनाल सेक्टर 7 में देर रात को शहीद विनय नरवाल के घर पहुंचे पंजाबी सिंगर।

अभी हाल ही में हुई थी शादी, पिता के इकलौते बेटे थे

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मनकीरत औलख ने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अपने पिता के इकलौते बेटे थे और हाल ही में उनकी शादी हुई थी। घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक से आया यह दुःख पूरे परिवार को तोड़ गया।शहीद के परिजनों ने मनकीरत औलख से बातचीत में कहा कि हमें क्या पता था कि अब वह कभी वापिस लौटेगा ही नहीं। जिस बेटे को बड़े अरमानों से पाला, उसकी शहादत का दुख ऐसा है जिसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता।

परिवार को सांत्वना देते सिंगर मनकीरत औलख।

परिवार को सांत्वना देते सिंगर मनकीरत औलख।

हमले को बताया देश के लिए दर्दनाक क्षण

औलख ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। हिंर भारतीय को विनय की शहादत का गहरा दुख है। हम सबको इस दर्द से उबरने में वक्त लगेगा। हम रब से यही प्रार्थना करते हैं कि वह परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति दे।

उन्होंने सरकार से भी अपील की कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए और जल्द से जल्द कोई एक्शन ले, क्योंकि इस घटना से सिर्फ करनाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में गुस्सा है और रोष स्वरूप जगह जगह पर पाकिस्तान के पुतले फूंके जा रहे है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular