Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeपंजाबकरनाल में हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग: बिस्किट से...

करनाल में हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग: बिस्किट से भरा वाहन पंजाब जा रहा था, लाखों का माल जलकर राख – Gharaunda News


तरावड़ी के पास नेशनल हाईवे-44 पर सड़क किनारे जलता हुआ ट्रक।

करनाल जिले के तरावड़ी के पास नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार-वीरवार की दरमियानी रात एक चलते हुए ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में उसने ट्रक को पूरी तरह चपेट में ले लिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड मौक

.

जानकारी के अनुसार ट्रक उत्तराखंड के रूद्रपुर से पंजाब के टेपला जा रहा था और उसमें बिस्किट की पेटियां लदी हुई थी। हादसा रात करीब एक बजे हुआ। ट्रक चालक मोहम्मद उवेश ने बताया कि वह बिस्किट की पेटियों से लदा ट्रक लेकर रूद्रपुर से चला था। जैसे ही ट्रक तरावड़ी क्षेत्र में पहुंचा, अचानक कंडक्टर साइड से धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई।

गाड़ी साइड में लगाने में तक फैली आग

ट्रक में उस समय चल रही गति के कारण चालक को गाड़ी साइड में लगाने में थोड़ी देर लगी और जब तक गाड़ी को किनारे किया गया, आग काफी फैल चुकी थी। टायरों ने भी आग पकड़ ली थी। घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हाईवे पर तरावड़ी के पास ट्रक में लगी आग और आस-पास सूखी घास तक पहुंची लपटें।

ट्रक में रखा सारा माल जला

ट्रक में रखा सारा माल जल चुका था। ट्रक को भी भारी नुकसान पहुंचा है। अनुमान के अनुसार लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ट्रक में लगी आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें रोड किनारे की सूखी घास तक पहुंच गईं और वहां भी आग लग गई। इससे वहां से गुजर रहे वाहनों में हड़कंप मच गया। हालांकि, समय पर कार्रवाई होने से कोई जनहानि नहीं हुई।

आग बुझाने के बाद जला हुआ ट्रक।

आग बुझाने के बाद जला हुआ ट्रक।

शॉर्ट सर्किट की आशंका

आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। तरावड़ी थाना प्रभारी एसएचओ नसीब सिंह ने बताया कि ट्रक में अचानक आग लग गई थी, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग से ट्रक और माल दोनों को नुकसान हुआ है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular