हादसे के बाद हाइवे पर पलटी कार और ट्रैक्टर-ट्राली से बिखरी ईंटें।
करनाल के नेशनल हाईवे-44 पर बलड़ी बाइपास के पास बुधवार को दो सड़क हादसे हो गए। पहले हादसे में कार ड्राइवर ऑफिस जा रहे थे। अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर पलट गई। वहीं कुछ दूरी पर तेज रफ्तार केंटर ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्
.
गाड़ी चला रहे अलीपुर खालसा गांव के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि वह अपने साथी के साथ सीएचडी सिटी स्थित अपने ऑफिस जा रहे थे। इस दौरान कार के आगे अचानक एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में उन्होंने कार को ब्रेक देते हुए साइड में मोड़ा, जिससे गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि कार करीब चार से पांच बार पलटी खा गई।
गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि दोनों युवक सुरक्षित रहे और उन्हें केवल मामूली चोटें आईं। घटना की सूचना डायल-112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।
केंटर ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर
इसी हादसे से कुछ दूरी पर दूसरा बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार केंटर ने ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली बेकाबू होकर हाईवे की रेलिंग पर चढ़ गई और उसमें लदी करीब तीन हजार ईंटें सड़क पर बिखर गईं। गनीमत यह रही कि ट्रॉली का चालक सुरक्षित बच गया।
घटना की जानकारी देते ईआरवी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह।
केंटर चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार
मौके पर मौजूद ईंट मालिक ने बताया कि उन्होंने ट्रॉली में लदी तीन हजार ईंटें मंगवाई थीं। अचानक पीछे से आए केंटर ने ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सारा सामान सड़क पर फैल गया और ट्रैक्टर रेलिंग में जाकर अटक गया। घटना के बाद आरोपी केंटर चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस मौके पर पहुंची, केंटर कब्जे में लिया
ईआरवी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हाईवे पर दो हादसे हुए हैं। एक कार पलटी, जिसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई, जबकि दूसरे हादसे में केंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी। गनीमत रही कि दोनों घटनाओं में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने केंटर को कब्जे में ले लिया है और दोनों मामलों की जांच की जा रही है। पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।